सफ़ल और महान लोगों की जीवन बदल देनी वाली आदत । Successful Habit.

                   BE GREATFUL 🙏
                                  शुक्रिया अदा

हमने बहुत बार किसी Leader की स्पीच में , स्कूल की प्रार्थना , और सफ़लतम लोंगो की जीवनी में पढ़ा है, एवं उन महान लोगों की जिंदगी में ये एक महान दिनचर्या है।

> क्या है वो दिनचर्या (Daily Habit) ?

वैसे तो सफल और कामयाब लोगों की ज़िंदगी की दिनचर्या बहुत होती है जैसे , अपनी Body को फिट रखना, Meditation (ध्यान) में बैठना , पढ़ना (Books Reading) करना और फ़िर बाद में अपना काम शुरू करना जिसकी वजह से उनकी आदत है वो हैं, वो ख़ुद जिनकी वजह से वो ख़ुद है यानी उनके जीवन को आकार देने वाले जिसकी वजह से उनका ख़ुद का अस्तित्व है, दिमाग है जिससे सारे Network , सारा Work Load चल रहा है।


वो एक अदृश्य हिम्मत, साहस वो काम को करने के लिए जज़्बा जहाँ से ये सब Connect है।
वो है इस पूरे संसार को जीवन देने वाले अब आप समझ गए होंगे जिनके नाम से आप अपने दिन की शुरुआत करते हैं, वो है ईश्वर 🙏 Invisible Sense of Human .

जहाँ से हम हमारा  पेट पलता हो चाहें वो Job हो या फिर कोई Business ये सब Control होता है।
उस परमात्मा के लिए Greatful.

उदहारण 1 - आप company में जॉब करते हैं वहाँ आपके किसी भी साथी ने आपकी किसी काम में मदद की तो आप उन्हें Thank you एक प्यारी Smile😊 के साथ तो वो एक positive indication देता है। 

उदहारण 2 - आप एक विद्यार्थी Student हो आप School गए और स्कूल में book ले जाना भूल गए आपने अपनी class के किसी और बच्चे से book ले ली और Period खत्म होते ही उसकी Book लौटाते हुए उसे Thank you  कहा ।


आप उसका शुक्रियादा कर रहे हैं जिसने आपको एक  Particular Subject विषय की book दी वो भी मांगने पर , 
ये अच्छी बात है बोलना भी चाहिए 

तो जिसने आपको बिना मांगे, बिना कुछ कहे आपको इंसानी रूप दिया आपको दिमाग दिया जिससे आप सही से हर काम को कर सकते हैं तो उनको कितना बड़ा धन्यवाद 🙏 Thank you बोलना चाहिए  मेरे हिसाब से तो कोई limit नही है,
लेकिन एक छोटा सा Try कोशिश करनी चाहिए।

जब हम सामने वाले शख्स को बोलते हैं तो उसका भी Positive Reaction होता है, 
दूसरी बात अच्छी बातों का सही शब्दों का भी अच्छा सकारात्मक प्रभाव होता है।

हम कभी भी उन्हें Thank you कह सकते हैं, अगर हमें ख़ुद भी ये अपने जीवन की आदत बनानी है तो तो रोजाना इससे कर करके ही अपनी आदत में लाया जा सकता है तो हम इस छोटी से प्रार्थना को सुबह या रात को सोने से पहले कर सकते हैं, 
आँख बंद कर एहसास है, हे ईश्वर आपने मुझे मानव शरीर दिया जो हर योनि में सबसे बेहतर है , आपने मुझे बिना मांगे ही सारा कुछ तो दिया जितने के में काबिल हूँ आपका हर एक चीज़ एक लिए बहुत बहुत आभार 🙏 धन्यवाद ।


अधिक के लिए बताऊ तो हम और आप जो इसे पढ़ रहें हैं हम सभी दुनिया के उन 15% लोगों से बेहतर है जिन्हें दो वक्त का खाना भी नहीं मिल रहा है।




अगर आप को भोजन मिल रहा है तो आप धन्यवादी रहें।
 comment में Thankyou लिखें एवम इस Positive लेख को Share करें ।

इसके बारें में और गहराई से जानना है तो नीचे दिए गए Video link से और ज़्यादा जान सकते हैं।
                            https://youtu.be/PWYsEK4uh1U 

आपने अपना कीमती समय इसे पढ़ने में दिया 
आपका भी धन्यवाद 🙏


Your Regards
Shivam talks

https://www.shivamtalks.com/


Comments

  1. Thankyou shivam ji.
    It was literally amazing message and lesson by you. 🤝

    Keep learning, keep shining ⭐✨
    Wanna see you on to 🌸

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वो करिये जो आपको अच्छा लगता है।।

बोलने से पहले हज़ार बार सोच लें

सेवा के प्रेमी श्रवण कुमार माता पिता के सच्चे सेवक ॥