बोलने से पहले हज़ार बार सोच लें
ज़रा रुकिये इतनी जल्दबाज़ी क्यों!
ज़रा सोचिए फिर बोलिये
कई बार हम किसी बात को लेकर बहुत ज़्यादा बोल देते हैं। और जिस time आप बोल रहे होंगे उस moment पर आपको लगेगा कि आप अपनी जगह सही हो।
लेकिन जब आप अपने घर आ जाओगे,बात शांत हो जाती है, तब आप उस बारे में सोच रहे होंगे तो आपको Realize होगा कि यार मुझे इतना नही बोलना चाहिए था, शायद में गुस्से में कुछ ज़्यादा ही बोल गया। उस समय आपको पछतावा (Regret feel) होगा
आपको जो बोलना था वो तो आप बोल आए
अब आपके यहाँ सोचने से कुछ नही होगा,तो ध्यान देने वाली बात है कि आपको बोलने से पहले सोचना चाहिए और आपका अपने( शब्दों पर कंट्रोल होना चाहिए)
• इसमे भी दो बात है,ज़्यादा बोल जाने में, और अपशब्द बोलने में और ( अपशब्दों का तो use ही नही होना चाहिए)
बड़े बुज़ुर्गो ने कहा है कि---
'गोली का घाव भर जाता है मगर बोली का नहीं'
तो हमेशा ऐसे बोलो जिससे सामने वाले को बुरा ना लगे
**
इसका मतलब यह भी नहीं है कि कोई हद पर कर दे और हम शांत रहें, जबाब देना भी जरूरी होता है,
ज्यादा भी झुकना ठीक नहीं है वरना लोग कमर का पायदान बना लेते हैं,
हर चीज़ का Time होता है Situation को ध्यान में रखते हुए जबाब दें
हर चीज़ का अपना level होता है,
** क्या आपने कभी शेर और चुहे की बहस सुनी है नही ना ।
Always Know Your Level
और सदी के महानायक ने कहा है कि-
"बोलने से पहले दो बार सोचों
क्योंकि आपके शब्दों और प्रभाव
से दूसरे के मन मे सफ़लता या विफ़लता का बीज बोया जाएगा "
🙏 Thank You.
If you like this Post then,Share it
Your Regards
Shivam talks
Shi bat ha bhai
ReplyDelete🤙🏻🤙🏻👍🏻👍🏻🙌🏻👏🏻
ReplyDeleteRight bhai👍👍👍
ReplyDelete🔥🔥🔥🔥🔥
ReplyDeleteA1
ReplyDelete