वो करिये जो आपको अच्छा लगता है।।
अपनी Life के मालिक बनो!
जिंदगी किसकी आपकी फिर जिनी किसके हिसाब से है। अपने से या दूसरों के हिसाब से
हर किसी का जबाब मिलेगा कि जिंदगी अपने हिसाब से जीनी है।
लेकिन जिंदगी को अपने हिसाब से जीते कितने लोग है। जबाब है, बहुत कम
सोचिये की आपने Last time ऐसा कौन सा काम किया जो दूसरों के कहने पर किया फिर जो आपने काम किया उस काम को आपने कितना Enjoy किया और नही।
और दूसरी ओर आपका वो काम जो आपने खुद की पसंद से किया और उस काम को आपने कितना enjoy किया।
ज़्यादातर लोग का जो जबाब है, वो यही है कि जिंदगी अपने हिसाब से ही जीनी है।( लेकिन वो Decision आपको कोई नुकसान ना दे)
आपको पता है। आपको दूसरों के हिसाब से जीने में इसलिए आंनद नही आ रहा क्योंकि उसमें हो सकता है आपकी रूचि न हो और दूसरा उस काम में आपके पास Options (Choice) बहुत थी
(कोई कुछ बोलेगा और कोई कुछ )
और जहाँ choice होती है वहाँ focus कम होता है।
Ex:- आप Cricket, Football, volleyball तीनो Game खेलते हो तो ये बात पक्की है कि आपकी command तीनों Games पर equal (बराबर) नही हो सकती किसी एक Game पर ज़्यादा तो किसी एक पर कम
Main Point
--------------------
अगर आप अपने हिसाब से अपनी रुचि (interest)का काम करते हो तो उस काम को पूरे होने की Probability (संभावना) भी ज़्यादा है।
**
आप रोजाना केवल Cricket खेलते हो तो अब आपकी इसपे पूरी command होगी ।
ये इसलिए हो पा रहा है क्योंकि आप एक ही चीज़ पर अपना 100% दे रहे हो
इसमे आपके पास कोई Choice नही है।
आपको एक ही काम करना पड़ेगा फिर चाहे हारो या जीतो
इसलिए आपने हिसाब से जियो, अपने हिसाब से काम choose करो अगर लोगों की बात सुनते रहोगे तो भटकते रह जाओगे।
ये ब्लॉग आपने पढ़ा हो सकता है इससे आपको प्रेणा मिले और साथ में मार्गदर्शन भी मिले।
Thank You.
If you like this Post then,Share it
Your Regards
Shivam talks
Right bhai. Hme hmesha wo krna chahiye jisme hmara interest ho ar agr hmara interest jisme ha ar usi ko hm profession bna len to life successful k sath sath enjoy Full ho jati hai.
ReplyDeleteAmazing blog and thanks for giving valuable blog
Convert your Passion into profession
Delete👍🏻👍🏻ekdum shi baat
ReplyDeleteRight bro.....................
ReplyDelete😊 Keep Loving
DeleteShi kha rha ho bhai
ReplyDeleteBoard ka tension ha mere yaar Tu motivation ka tension mat de motivation ke bare me sochne lagege Tu padai ko bhul jayege mere bhai
ReplyDeleteInterest kya ganta hoga jab ma bap ka juta ser par hoga
ReplyDeleteWrite brother ✍️👍👍💯
ReplyDelete