बदलाव क्यों ज़रूरी है,केसे अपने आप को बदले

   वक़्त के साथ बदलना क्यों जरुरी है।
 वक़्त के साथ हम कैसे बदले ?

नमस्कार दोस्तों ! केसे हैं आप सभी आज के इस Blog में हम बात करने जा रहे हैं, कि बदलते वक़्त में अपने आपको ढालना क्यों जरुरी है ।
* यह बात निश्चित है कि वक्त बदलता है ?
 
"कितना भी पकड़लो फ़िसलता ज़रूर है,
  ये वक़्त है साहब बदलता ज़रूर है" 
इस पंक्ति को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि वक़्त तो बदलेगा ही ये बात पक्की है।
*आखिर वक़्त के साथ बदलना क्यों ज़रूरी है ?
 इस बात को में आपको बहुत अच्छे से समझाने वाला हूँ, इसलिए इसे पूरा पढ़ते रहे।

"वक़्त के साथ बदलना क्यों ज़रूरी है"

जो वक़्त के साथ नहीं बदलता वो पीछे रह गया फिर वह कुछ भी हो हर  Individual ,firm,company, या फिर कोई Multi- National company हो , आप इस बात को और अच्छे से समझिये कि -
अब 5G आने वाला है और इसके साथ फिलहाल 4G चल भी रहा है  तो जब 4 G शुरू हुआ ही था तो जो मोबाइल सबसे पहले 4G set लाया उसकी Sale ज्यादा हुई इसका मतलब कि वो mobile ज्यादा बिका , तो ज्यादा पैसा कमाया  (Changes)
यानि कि बदलती हुई Technology मे जिन mobile कम्पनीज  ने यह पहले update किया उन्हें मुनाफा ज्यादा हुआ  और जो सबसे बाद में 4G set लाये वो पीछे रह गए अब उन companies को कोई नहीं पूछता या ख़रीदता /
जो भी mobile company पहले नया Update,Function,या कोई भी नया फीचर लती है कुछ हटके जेसे हाल ही में pop-camera फ़ोन आये हैं इसी तरह से कोई हटके नई चीज़ Market में पेश करें और वो भी सही ऐसा नहीं कि आप गलत चीज़ का लेनदेन करें  और सही चीज़ के साथ आप मुनाफा भी ज्यादा कमाएंगे ।


इसलिए बदलते वक़्त के साथ बदलना जरुरी है ,
आशा करता हूँ कि आप समझ गये होंगे 
इस Blog को पढने के बाद आप अपने विचार comment करें, और Share कीजिये ।

आगे आप किस के ऊपर Blog पढना चाहते हैं comment करें✍️


 
🙏धन्यवाद !

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वो करिये जो आपको अच्छा लगता है।।

बोलने से पहले हज़ार बार सोच लें

सेवा के प्रेमी श्रवण कुमार माता पिता के सच्चे सेवक ॥