How to Earn money online !! Online Paise kamayen

Mobile के गुप्त रहस्य - नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका फिर से एक नए blog में उससे पहले में आपसे कहूँगा कि आप सबसे पहले ख़ुद का ख़याल ज़रूर रखें / तो शुरू करते हैं / दोस्तों इस blog में में आपको बताऊंगा कि आपने आम तौर पर देखा होगा कि अगर बच्चा mobile लेने के लिए अपने parents से बोले तो उसके parents उसे 10 -15 हजार की जगह 30 हजार यनि दुगना महँगा प्रोडक्ट दे देते हैं / यनि आप समझ गए होंगे कि वो उसे laptop/Desktop देने के लिए तैयार हो जाते है लेकिन उसे mobile नहीं देते और उनका न देने का कारण है कि बच्चा बिगड़ जायेगा लेकिन वो बच्चा तब तक नहीं बिगड़ सकता जब तक वो उस रस्ते पे खुद ना चाये यनि कि वो अपनी मर्जी से ग़लत चीजों में पड़ता है / -तो आगे में आपको mobile के कुछ secret बताऊंगा ? और हाँ इसमें में आपको केवल 2 टॉपिक के बारे में बताऊंगा,और ये points थोड़े लंबे जाने वाले हैं / तो दोस्तों अगर में आपसे कहूँ कि आप mobile में Social Media को Use कर पैसे कमा सकते हो और आप कम ही नहीं सकते बल्कि बहुत लोग तो पहले से कमा भी रहें हैं / आगे बढ़ने से पहले एक बार फिर ऊपर वाली li...