10 दुनिया के सबसे अमीर आदमी
by Shivamtalks
यह लिस्ट एकदम विश्वास लायक है, यह डाटा फोर्ब्स मैगज़ीन और विकिपीडिया से लिया गया है जो
बिलकुल सही और लेटेस्ट होते है.
1. जेफ़ बेजोस
नेट वर्थ :- $113 B
कमाई का जरिया :- अमेज़न
जेफरी प्रेस्टन “जेफ” बेजोस दुनिया क की जानी-मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ है. इन्टरनेट पर दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शोपिंग की वेबसाइट amazon.com ही है. अमेज़न के अलवा और भी बिज़नस में बेजोस इन्वेस्ट करते है. और इनको इन्वेस्टर से भी जानते है.
2. बिल गेट्स
नेट वर्थ :- $98 B
कमाई का जरिया :- माइक्रोसॉफ्ट
बिल गेट्स के बारे में कौन नहीं जनता कि यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी एक फाउंडर और ओनर है, यह अमेरिका के रहने वाले है. जो दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेर कंपनी में से एक है. बिल गेट्स को कम उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रूचि जगने लगी थी.
3. बर्नार्ड अर्नोल्ट
नेट वर्थ :- $76 B
कमाई का जरिया :- LVMH
बर्नार्ड जीन Artienne Arnault एक फ्रांसीसी अरबपति व्यवसायी और कला संग्रहकर्ता हैं। वह LVMH Moët Hennessy - Louis Vuitton SE, LVMH, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी लक्ज़री-गुड्स कंपनी है, के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी हैं।
4. वारेन बुफे
नेट वर्थ :- $67. 5 B
कमाई का जरिया :- बर्कशायर हैथवे ( Investment )
वारेन बुफे एक अमेरिका के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर है, इनको शेयर बाज़ार की दुनिया की महान इन्सान माना जाता है क्योंकि इनकी इन्वेस्टमेंट पॉवर काफी शक्तिशाली है. बुफे बर्कशायर हाथवे के सीईओ, चेयरमैन और सबसे बड़े शेयरहोल्डर है. 2008 मैं ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते थे,
5. लेरी एलिसन
नेट वर्थ :- $59 B
कमाई का जरिया :- ओरेकल
लेरी एलिसन एक अमेरिका के बिजनेसमैन और इंटरप्रेन्योर जो ओरेकल कारपोरेशन के फाउंडर और सीईओ है. एलिसन वर्तमान में काफी अच्छे चेयरमैन और ओरेकल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर है
6. अमंचियो ओर्टेगा
नेट वर्थ :- $55. 1 B
कमाई का जरिया :- जारा
अमंचियो ओर्टेगा स्पेनिश के बिज़नसमैन है, ये इंडीटेक्स फैशन ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन है, इनको जारा क्लोथिंग और एक्सेसरीज रिटेल शॉप से ज्यादा जाना जाता है. फोर्ब्स के मुताबिक अमंचियो यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति है .
7. मार्क ज़ुकरबर्ग
नेट वर्थ :- $54. 7 B
कमाई का जरिया : फेसबुक
मार्क ने फेसबुक कम्पनी 2004 को शुरू की थी जब वो 19 साल के थे. फेसबुक दुनिया की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साईट है.
और इन्ही के जीवन पर आधारित "THE SOCIAL NETWORK" फ़िल्म भी बनाई गयी।
8. जिम वॉल्टन
नेट वर्थ :- $54. 6 B
कमाई का जरिया : वॉलमार्ट
जेम्स कैर वाल्टन दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट के भाग्य का उत्तराधिकारी है। मार्च 2020 तक, वाल्टन दुनिया में 8 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे, जिनकी कुल संपत्ति 54.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। वह सैम वाल्टन के सबसे छोटे बेटे हैं।
9. ऐलिस वॉल्टन
नेट वर्थ :- $54. 4 B
एलिस लुईस वाल्टन वॉलमार्ट के भाग्य की एक अमेरिकी उत्तराधिकारी है वह वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन की बेटी है।
10. रॉब वॉल्टन
नेट वर्थ :- $54. 1 B
कमाई का जरिया : वॉलमार्ट
सैमुअल रॉबसन "रोब" वाल्टन दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट के भाग्य का उत्तराधिकारी है। वह हेलेन वाल्टन और सैम वाल्टन के सबसे बड़े बेटे हैं। उन्होंने 1992 से 2015 तक वॉलमार्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। मार्च 2020 तक, वॉल्टन की कुल संपत्ति $ 54.1 बिलियन थी, जिससे वह दुनिया के 10 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
...........................................................................................................................................
वारेन बुफे कैसे बने सबसे अमीर आदमी।
Bhai mukesh ambani nhi rha ab is list m😦😦
ReplyDelete