Warren Buffet - A Great Invester
शेयर बाजार के विश्व प्रशिद्ध जादूगर वारेन बुफे
By:Shivamtalks
"केवल वही Share खरीदिये जिसे ख़ुशी के साथ
अगले 10 सालों तक Hold कर सकें "
दुनिया उन्हें उनके नाम से कम और शेयर बाजार के जादूगर, वॉल स्ट्रीट के सबसे बड़े खिलाड़ी और बर्कशायर हैथवे के बादशाह के नाम से ज्यादा जानती है |
किसी ने सोचा भी नहीं था की सामान्य कद, भोलेभाले से दिखने वाला एक लड़का कभी दुनिया के शीर्ष रहीसों में अंकित होगा
नाम :- वारेन एडवर्ड बुफे
पिता - हार्वर्ड बुफे
माता:- लैला बुफे
जन्म:-10 अगस्त 1930 (ओमाहा नेबरस्का U.S.A )
बच्चे :- हार्वर्ड बुफे
पीटर बुफे
सूजी बुफे
पीटर बुफे
सूजी बुफे
कैसे कमाया इतना पैसा :-
वारेन ने अपनी पहली कमाई 5 साल की उम्र से शुरू कि उन्होंने अपने घर के सामने एक स्टैंड बनाकर राहगीरों को चिकलेट च्युंगम बेचना शुरू किया |
वारेन का बचपन से पैसे में लगाब था , जब वो 6 साल की उम्र के थे तब परिवार के साथ छुटियाँ मनाने लोवा गए और उस समय वारेन ने महसूस किया कि वह कोका कोला के छ: पैक एक क़्वार्टर में खरीद सकते है | और उन्होंने छ: पैक खरीद कर उन्हें 5 सेंट की आमंदनी से बेच भी दिया |अलग से बोत्तलों के ढक्कन का ढेर जमा करते थे |
वहां से लौटने के बाद वो अपने गांव पहुँचने पर वह अपने दादा के स्टोर से सॉफ्ट ड्रिंक (COLD DRINK) की बोत्तलें खरीदकर गर्मियों की शाम मे पड़ोसियों को बेचकर मुनाफ़ा अर्जित करने लगा |
9 वर्ष का हुआ तो वो अपने दोस्त रसेल के साथ गैस एजेंसी की वेंडिंग मशीन से बोतलो के ढक्कन का ढेर जमा करते थे |
इसी प्रकार उन्होंने ऐसे छोटे बहुत सारे अलग अलग काम किए हैं |
शेयर बाजार की दुनिया में पहला कदम जब वारेन महज 11 साल के थे जब उन्होंने पहला Share ख़रीदा था जब वारेन 9th Class में थे तब उन्होंने Washington Post अखबार जैसे 4 और अन्य अखबार भी बेचे इससे कमाई राशि को Share बाज़ार में निवेश करते और ऐसे ही धीरे-धीरे लगातार Share ख़रीदे और मुनाफा होने पर बेक देते फिर तो वो कुछ शेयर्स को होल्ड करके भी रखते फिर ऐसे ही शेयर बाजार में पैर जमाते गए और आज राजा बन गए |
*1962 में बर्कशायर हैथवे नामक कम्पनी केवल 1000 $USD में खरीद ली |
शेयर बाजार की दुनिया में पहला कदम जब वारेन महज 11 साल के थे जब उन्होंने पहला Share ख़रीदा था जब वारेन 9th Class में थे तब उन्होंने Washington Post अखबार जैसे 4 और अन्य अखबार भी बेचे इससे कमाई राशि को Share बाज़ार में निवेश करते और ऐसे ही धीरे-धीरे लगातार Share ख़रीदे और मुनाफा होने पर बेक देते फिर तो वो कुछ शेयर्स को होल्ड करके भी रखते फिर ऐसे ही शेयर बाजार में पैर जमाते गए और आज राजा बन गए |
*1962 में बर्कशायर हैथवे नामक कम्पनी केवल 1000 $USD में खरीद ली |
वारेन ने बचपन में कर दिए सब हैरान:- यूँ तो वारेन ने कभी भी अपने ऊपर 1% सक नहीं किया कि में अरबपति नहीं बन सकूंगा यहाँ तक की उन्होंने तो अपने एक दोस्त से ये भी कहा था कि अगर में अरबपति नहीं बना तो आत्महत्या कर लूँगा |
वारेन के बारे में चमत्कारी बातें :-
वारेन के बारे में चमत्कारी बातें :-
- 13 साल की छोटी सी उम्र में पहला Income Tax भर दिया
- 14 साल के वारेन ने 40 एकड़ जमीन अपनी व्यक्तिगत सम्पति से ख़रीद ली
- अपार दौलत होने के बाद भी वो अपनी गाड़ी खुद चलाते हैं |
- वो अपने साथ बोडीगार्ड्स भी नहीं रखते |
पहली पत्नी:-वारेन ने कठिनाइयाँ तो बहुत झेली हैं, लेकिन एक घटना उनके जीवन में ऐसी घटित हुई जिससे वह पूरी तरह टूट गए उनकी पहली पत्नी सुसान बुफे की दिल के दौड़े से निधन हो गया | उसके बाद वारेन काफी अकेले अकेले से हो गए |
* उसके बाद वो अपना सारा दिन अपने स्टडी रूम में पढ़ने में व्यतीत करने लगे
दूसरी पत्नी एस्ट्रिड मिंक्स से 2006 में शादी कर ली और अब वही उनका ध्यान रखती हैं |
लाइफस्टाइल:-
- वारेन आज भी उसी पुराने माकन में रहते हैं जो उन्होंने 1953 में ख़रीदा था |
- वारेन दिखावे पर भरोसा नहीं करते ( He is the Icon of Simplicity )
- सदा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्ति है वारेन
शेयर बाजार के मंत्र :- यूँ तो वारेन अपने सभी गुरुओं का सम्मान करते हैं उन सभी का उनकी शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान है | परन्तु खुद बेंजामिन फ्रैंकलिन ने उन्हें खुद शेयर बाजार के मंत्र शिखाए हैं |
जिनके द्वारा लिखित पुस्तक "The Intelligent Invester" है |
आदत :- वारेन को ताश खेलना इतना पसंद है कि वो इसे लगातार 12 घंटे तक खेल सकते हैं |
प्रमुख कंपनियां जिनमे निवेश है:-
कोका - कोला , वाशिंगटन पोस्ट , जिलेट , अमेरिकन एक्सप्रेस , पेट्रो चाइना , फ्रूट ऑफ़ द लूम लिमिटेड , दि बफेलो , कैंडीज आदि प्रमुख कंपनियां हैं |
New Study
ReplyDeleteUnique information shares shivamTalks.com
ReplyDeleteWarren buffet
ReplyDeleteNice
ReplyDelete