70 हज़ार का फ़ोन बिका 200000+ में

बड़े और मशहूर लोगों की गलती भी बन जाती है TREND? ...................................................................... ऐसा कैसे होता है कि मशहूर और कामयाब चीजों की गलती भी ट्रेंड बन जाती है। अभी फिलहाल जल्दी में मोबाइल की मशहूर एवं लोगों की पसंदीदा कंपनी एप्पल आईफोन 12 के प्रोडक्शन होने के दौरान एक सिंगल पीस में मिस्टेक हो गई और वह मिस्टेक किसी Option, Software और Display या Camera में नहीं बल्कि मोबाइल के पीछे जो Logo होता है उसमें रह गई थी। apple के Logo में साइड में थोड़ी Brightness (whitness) होती है ,औए उस single Piece में वो Brightness की जगह Darkness रह गई। आमतौर पर कोई छोटी कंपनी होती तो वह उस Rejected पीस का नाम रख साइड कर देती और बेचती भी तो उसे ऑनलाइन बहुत ज्यादा सस्ते दामों में देती लेकिन आईफोन ने तो सारी बाजी पलट दी उस फोन को Rare iphone का नाम दे दिया नॉर्मल iphone 12 की जो जिसकी कीमत है उससे 2x महँगा बेचा वह फोन ₹200000 में । तो हमारे लिए समझने लायक बात यह है कि उसने अपनी गलती को अवसर में बदला और ये अवसर कंपनी को उसकी Value ने दिया पूरी ध...